राष्ट्र

संजय गांधी पर चली थी गोलियां

नई दिल्ली: विकिलीक्स ने एक नया राज खोलते हुये कहा है कि कांग्रेस नेता संजय गांधी को कम से कम तीन बार मारने की कोशिश की गई थी. उनकी हत्या के लिये हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया था. इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी राजनीतिक तौर पर जब शीर्ष पर थे, उस समय यह कोशिश हुई थी.

विकिलीक्स ने 1976 की अमरीकी केबल के सहारे यह राज खोला है कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे को अज्ञात हमलावर ने निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन ये कोशिश नाकाम रही. ये घटना इमरजेंसी के दौरान घटी थी. अज्ञात हमलावर ने संजय गांधी को निशाना बनाकर 30 या 31 अगस्त 1976 को तीन गोलियां दागी थीं. रिपोर्ट में लिखा है कि इस हमले में संजय बच गए थे.

इस दस्तावेज में विकिलीक्स का दावा है कि संजय गांधी को लेकर यह जानकारी खुफिया सूत्रों ने दी थी. खुफिया सूत्रों ने दावा किया था कि संजय गांधी को मारने की यह तीसरी कोशिश थी. हालांकि संजय गांधी की विमान दुर्घटना में हुई मौत को लेकर विकिलीक्स ने कोई जानकारी नहीं दी है कि यह सामान्य दुर्घटना थी या यह भी कोई साजिश थी.

error: Content is protected !!