आरएसएस से समझौता चाहते थे संजय गांधी
नई दिल्ली | संवाददाता: विकिलीक्स ने संजय गांधी को लेकर कहा है कि आपातकाल के दौरान संजय गांधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से समझौता करना चाहते थे. इससे पहले विकिलीक्स आपातकाल के दौरान संजय गांधी के खिलाफ ए के एंटनी के विरोध और उसी दौरान संजय गांधी की हत्या की कोशिशों का राज खोल चुका है.
अब विकिलीक्स ने कहा है कि दावा किया है कि संजय गांधी आपातकाल के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस से समझौता करना चाहते थे. संघ ने संजय गांधी की यह पेशकश ठुकरा दी थी.
इस दावे के अनुसार अमरीका के दूतावास को भेजे गए संदेश में लिखा था कि आपातकाल लागू होने के बाद असरदार विपक्ष की भूमिका केवल आरएसएस ही निभा रहा था. इस संदेश में कहा गया था कि अगर किसी भी परिस्थिति में इंदिरा गांधी की मौत हो जाती है तो संजय गांधी सत्ता पर कब्जा कर सकते हैं. हालांकि उस संदेश में यह बात भी दर्ज थी कि कांग्रेस के कुछ नेता संजय गांधी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे और इसके लिये किसी और का नाम चुना जा सकता है.