देश विदेशराष्ट्र

महाराष्ट्र में किसका राज?

मुंबई | समाचार डेस्क: राज ठाकरे की पार्टी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का विरोध नहीं करेगी. अब यह फिल्म रिलीज हो सकेगी. इसके लिये तीन शर्ते रखी गई जिसे फिल्म निर्माता ने मान लिया है. इस फिल्म में पाक कलाकार फवाद खान के अभिनय के कारण राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना इसका विरोध कर रही थी. जब से फिल्म का विरोध न करने की खबर आई है सोशल मीडिया में #RajThackeray ट्रेंड कर रहा है.

ट्विटर हैंडल @msa28775 से लिखा गया है, “महाराष्ट्र की सत्ता किसके हाथों में है. भाजपा के नेतृत्व वाली फड़णवीस सरकार या एक विधायक वाले एमएनएस प्रमुख के हाथ में.”

एक यूजर ने ट्विटर हैंडल @Marc_Me से लिखा, “अगली बार आपको कोई भी समस्या हो. पुलिस के बजाय राज ठाकरे का दरवाज़ा खटखटाइये.”

 

वहीं, पत्रकार राहुल कंवल ने ट्वीट किया, “राज ठाकरे से इस मुद्दे पर बात करने के बजाय सीएम देवेंद्र फडणवीस को एमएनएस के गुंडों से सख्ती से निपटना चाहिए था.”

error: Content is protected !!