कला

कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज IC 814 विवादों में

मुंबई। डेस्कः 1999 के कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज IC 814 विवादों में आ गई है.

वेब सीरीज में इस प्लेन को हाईजैक करने वाले आतंकियों के हिंदू नाम पर विरोध की आवाजें उठ रही हैं.

सूत्रों का कहना है कि लोगों की नाराजगी और विवाद बढ़ता देख सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को तलब किया है.

सूत्रों के मुताबिक, नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को मंगलवार को मंत्रालय के समक्ष पेश होने को कहा गया है.

दरअसल, वेब सीरीज में प्लेन को हाईजैक करने वाले दो आतंकियों के नाम कथित रूप से बदलकर हिंदू रखे गए हैं.

सोशल मीडिया में इसके खिलाफ लोगों की नाराजगी देखी जा रही है.

लोग आतंकियों के हिंदू नाम रखे जाने पर गुस्सा हैं.

गौरतलब है कि एयर इंडिया के विमान आईसी 814 को 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद आतंकियों ने अगवा कर लिया था.

इस प्लेन में 191 यात्री सफर कर रहे थे.

आतंकवादी प्लेन को अमृतसर, लाहौर, दुबई होते हुए कंधार में ले जाते हैं.

आतंकियों ने अपनी मांगे मनवाने तक सभी यात्रियों को 7 दिन तक बंधक बना कर रखा था.

हाइजैक कैसे होता है? बंधक बनाने के दौरान यात्रियों की क्या हालत होती है? सरकार कैसे आतंकियों की शर्त को मानने के लिए मजबूर होती है? सरकार के सामने इन यात्रियों को छुड़ाने के लिए क्या शर्त रखी जाती है? 6 एपिसोड की इस वेबसीरीज में यही सब दिखाया गया है.

इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, पत्रलेखा,अरविंद स्वामी और कुमुद मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है.

वेबसीरिज को मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है.

error: Content is protected !!