गर्मी का कहर जारी
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में गरमी के मौसम का कहर जारी है. आसमान से बरसते आग के कारण राज्य भर में जन जीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग रायपुर के अनुसार अगले 48 घंटो में छत्तीसगढ़ में लू का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा तथा कई स्थानो में गर्मी अपना कहर बरपाएगी.
गुरुवार को सबसे ज्यादा गर्म बिलासपुर का था. जहां का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को भी बिलासपुर का तापमान अधिकतम 46.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी प्रकार रायपुर का तापमान भी 46.3 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 29.1 डिग्री सेल्सियस किया गया.
जगदलपुर का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस तथा न्यनतम 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं सरगुजा के अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
लू के कारण बच्चों एवं बुजर्गो को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. राज्य भर के अस्पतालों में लू के शिकार मरीजों की तादात बढ़ गई है.