ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में मौसम बदला, बरसात जैसे हालात

रायपुर | संवाददाता: समुद्र से आ रही नमी के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में अगले 3-4 दिनों तक मौसम बदला रहेगा और बारिश के दिन जैसे हालात रहेंगे. इस दौरान कई इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं.

अगले कुछ दिनों में राज्य के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. सरगुजा के कई इलाकों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. वहां कल हुई बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

रविवार को बिलासपुर में भी बारिश हुई, वहीं रायपुर में भी बूंदाबांदी हुई है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दाना तूफान के कमज़ोर हो कर ख़्तम हो जाने के बाद भी समुद्र की नमी के कारण छत्तीसगढ़ में ऐसे हालात बने हुए हैं. अभी रात के तापमान में भी कोई खास कमी नहीं आएगी.

वैज्ञानिकों का कहना है कि जब मौसम साफ हो जाएगा और उत्तर-पूर्वी हवा का प्रभाव बढ़ेगा, उसके बाद मौसम में ठंडक का अहसास होने लगेगा.

error: Content is protected !!