ब्यास में बहे छात्रों के शव मिले
मंडी | समाचार डेस्क: हिमाचल की ब्यास नदीं में बहे छात्रों की तलाश सोमवार को भी जारी है. अभी तक 3 छात्रों के शव मिले हैं. पुलिस का कहना है कि उनकी तरफ से लगातार कोशिश हो रही है कि छात्रों का पता लगाया जा सके. लेकिन रविवार को जब हादसा हुआ, उसके बाद रात के कारण तलाशी अभियान में दिक्कत हुई.
गौरतलब है कि हैदराबाद के बीएनआर इंजीनियरिंग कॉलेज के 40 छात्र हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर गये थे. बस खराब होने पर कुछ छात्र प्रदेश के मनाली स्थित लारजी परियोजना की कॉलोनी के पास ब्यास नदी में उतरे उतर गए.
इसी दौरान स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर, शिमला ने रविवार देर शाम लारजी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रबंधन को विद्युत उत्पादन बंद करने को कहा था. प्रोजेक्ट में विद्युत उत्पादन बंद होने तथा ब्यास व पार्वती नदी में अचानक भारी मात्रा में पानी आने से लारजी डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. संभावित खतरे को देख प्रबंधन ने डैम के सभी गेट खोल दिए.
अचानक नदी में बहाव बढ़ जाने से फोटोग्राफी कर रहे छात्र बहने लगे. पुलिस का कहना है कि कम से कम 24 छात्र इस हादसे में बह गये, जिनमें 6 लड़कियां भी शामिल हैं.