छत्तीसगढ़रायपुर

व्यापमं ने घोषित की 8 भर्ती परीक्षाओं की तारीख

रायपुर। संवाददाताः छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली 8 भर्ती परीक्षाओं की संभावित तारीख घोषित कर दी है. परीक्षाएं 28 जुलाई से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेंगी.

व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जिन भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित की है, उनमें छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3 की भर्ती परीक्षा 28 जुलाई को ली जाएगी.

राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक और प्रयोगशाला तकनीशियन की भर्ती परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द की भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को ली जाएगी.

उच्च शिक्षा संचालनालय के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन और संचालनालय मछली पालन विभाग के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक की भर्ती परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

संचालनालय कृषि के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी और प्रयोगशाला सहायक की भर्ती परीक्षा 20 अक्टूबर को ली जाएगी.

व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली इन भर्ती परीक्षाओं के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे.

इसके लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

error: Content is protected !!