कलारचना

फिल्मकार सामाजिक कार्यकर्ता नहीं: विशाल

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने कहा कि फिल्मकार कोई सामाजिक कार्यकर्ता नहीं जो समाज में बदलाव ला सकता है. फिल्मकार, समाज का दर्पण होता है जो उसे फिल्मों में दिखा सकता है. विशाल भारद्वाज शनिवार को मुंबई में ‘सिनेमा समाज में बदलाव लाने का माध्यम’ विषय पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा फिल्मों में समाज का दर्द बयां किया जा सकता है परन्तु फिल्में समाज को बदलने का माध्यम नहीं बन सकते हैं. विशाल ने कहा समाज अलग-अलग लोगों से मिलकर बनता है फिल्मकार जिसके एक हिस्से हैं जो अपने अनुभव को फिल्मों में दिखा सकते हैं.

फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने कहा समाज को बदलने के लिये उसका शिक्षित होना जरूरी है. समाज को कुछ हद तक पिल्में शिक्षित कर सकती हैं उसमें बदलाव नहीं ला सकती.

error: Content is protected !!