जनरल बिपिन रावत बने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
नई दिल्ली | डेस्क: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को देश का पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया है. बिपिन रावत 31 दिसंबर को सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं और इसी दिन से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में वह अपना कार्यकाल शुरू करेंगे.
बिपिन रावत की सेवानिवृत्ति के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे देश के अगले सेनाध्यक्ष होंगे. एक दिन पहले ही सरकार ने सीडीएस पोस्ट के लिए सेना के नियमों में संशोधन कर उम्र की सीमा को बढ़ाकर 65 साल किया था. इसकी अधिसूचना रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई थी.
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सैन्य नियमावली, 1954 में बदलाव किए गए हैं. बता दें कि सीडीएस का पद ‘फोर स्टार’ जनरल के समकक्ष होगा और सभी सेनाओं के प्रमुखों में सबसे ऊपर होगा.
सेना प्रमुख जनरल रावत के पक्ष में ये बात जाती है कि उनकी अगुवाई में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का लगभग सफाया हो गया है.
इससे पहले जनरल रावत के पास अशांत इलाकों में काम करने का लंबा अनुभव है. इसके अलावा उन्हें केंद्र सरकार में बेहद भरोसेमंद माना जाता है.