ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

मोर के पांच चूजों के साथ ग्रामीण गिरफ्तार

बिलासपुर| संवाददाताः जंगल से राष्ट्रीय पक्षी मोर के अंडे लाना और उससे निकले चूजों को पालना एक ग्रामीण को महंगा पड़ गया.

वन विभाग ने ग्रामीण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ग्रामीण के पास से मोर के पांच चूजे जब्त किए गए हैं.

वन विभाग को सूचना मिली थी कि सीपत क्षेत्र के गांव मंजूरपहरी निवासी गुलाब सिंह मरावी के घर मोर के चूजे हैं.

इस सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी पल्लव नायक के साथ वन विभाग की टीम ने ग्रामीण गुलाब सिंह के घर पहुंच कर जांच की तो वहां मुर्गियों के चूजों के साथ मोर के पांच चूजे मिले.

ग्रामीण से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मंजूरपहरी जंगल क्षेत्र के जलसट्टा तालाब के पास से मयूर के पांच अंडे उठाकर अपने घर ले आया था.

इसके बाद उसे अपने देसी मुर्गी से हैचिंग करवाई थी. उस अंडे से 15-20 दिन में मोर के पांच चूजे निकले.

ये पांचों चूजे गुलाब सिंह की बाड़ी और आस-पास क्षेत्र में मुर्गी के चूजों के साथ घूमते रहते थे.

वन अधिकारियों ने पांचों चूजों को जब्त कर ग्रामीण को न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

error: Content is protected !!