खेल

विश्व एथलेटिक्स फाइनल में विकास गौड़ा

मॉस्को | एजेंसी: भारत के विकास गौडा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की चक्का फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं. गौडा (30) ने पहले प्रयास में 63.64 मीटर दूरी नापते हुए क्वालीफाई किया.

गौडा के अगले दो प्रयास हालांकि कारगर नहीं रहे और वह क्रमश: 62.59 और 62.67 मीटर दूरी ही नाप सके.

पहले प्रयास में नापी गई उनकी 64.64 मीटर की दूरी उन्हें फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी साबित हुई. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले गौडा ग्रुप-ए में चौथे और कुल सातवें स्थान पर रहे.

जर्मनी के राबर्ट हार्टिग ने क्वालीफाईंग में सबसे अधिक 66.62 मीटर दूरी नापी. मंगलवार को फाइनल में 12 एथलीटों के बीच पदकों की होड़ लगेगी.

error: Content is protected !!