कलाविविध

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार2’ से विजय राज बाहर

मुबंई|डेस्कः फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग शुरू किए कुछ दिन ही हुए हैं और फिल्म से जुड़ी अलग-अलग खबर निकल कर आ रही है.

 

पहले संजय दत्त को यूएस जाने का वीजा नहीं दिया गया, अब फिल्म में अहम रोल निभा रहे अभिनेता विजय राज को फिल्म से निकाल दिया गया है.

विजय को फिल्म से निकाले जाने की वजह निर्माता कुमार मंगत पाठक कुछ अलग बता रहे हैं तो अभिनेता विजय राज कुछ अलग कहानी बता रहे हैं.

फिल्म की शूटिंग इन दिनों यूके में चल रही है.

निर्माता कुमार मंगत पाठक का कहना है कि विजय राज का सेट पर रवैया ठीक नहीं था.

उन्हें बड़े कलाकारों की तरह वैनिटी वैन के साथ बड़े कमरे चाहिए थे.

यूके बहुत महंगी जगह है, यहां सभी कलाकारों को हमने स्टैंडर्ड कमरे ही दिए हैं, मगर विजय ने प्रीमियम सुईट की मांग की.

निर्माता कुमार मंगत पाठक का कहना है कि उनकी डिमांड रोज बढ़ती ही जा रही थी. विजय अपने स्पॉट बॉयज के लिए भारी भरकम फीस मांग रहे थे. उनके स्पॉट बॉयज को भी एक दिन का 20 हजार रुपये दिया जा रहा था.

कुमार मंगत का कहना है कि विजय का बर्ताव दिन पर दिन बेकार होता जा रहा था.

वे किसी की बात सुन नहीं रहे थे. हम उनकी डिमांड पूरी भी कर रहे थे, मगर उनकी मांगें रोज बढ़ती जा रही थी.

एक दिन पहले ही तीन लोगों के लिए दो अलग-अलग कारों की मांग करने लगे.

उनका कहना है कि रोज के उसके तू-तू मैं-मैं से परेशान हो गए थे, इसलिए उन्हें फिल्म से बाहर निकालने का फ़ैसला करना पड़ा.

बताया गया कि विजय राज वाला रोल संजय मिश्रा को दिया गया है.

दूसरी ओर विजय राज का कहना है कि अजय देवगन का अभिवादन नहीं करना निर्माता-निर्देशक को बुरा लग गया.

विजय राज के अनुसार- मैं वैन में था. उसी समय रवि किशन मुझसे मिलने आए थे. कुछ देर बाद ईपी, आशीष, निर्माता मंगत और निर्देशक विजय अरोड़ा भी मिलने आ गए.

मैं वैन से निकला तो अजय देवगन पास ही खड़े थे. मैं बिजी होने के कारण उनसे मिलने नहीं गया.

इसके 30 मिनट बाद ही कुमार मंगल मेरे पास आए और कहा आपको फिल्म से निकाल रहे हैं. आप जा सकते हैं.

विजय राज का कहना है कि मुझे भी इस फिल्म इंडस्ट्री में 26 साल हो गए हैं, क्या मैं कुछ मांग नहीं सकता. मुझे एक छोटे से कमरे को पकड़ा दिया गया था, जिसमें घुमने-फिरने तक की जगह नहीं थी. मैं रोज सुबह योग करता हूं, उसके लिए भी कमरे में जगह नहीं थी.

error: Content is protected !!