ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

धान खरीदी केंद्रों का तीन स्तर पर शुरू हुआ सत्यापन का काम

रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को महज 18 दिन ही शेष बचे हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने अब धान खरीदी केन्द्रों का तीन स्तर पर भौतिक सत्यापन करने आदेश जारी किया है.

इसके लिए तत्काल अधिकारियों की टीम गठित कर सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है.

अधिकारियों द्वारा खरीदी केन्द्रों में धान का उठाव, बारदाना स्टॉक और खरीदे गए धान की मात्रा की जांच की जा रही है.

इसके बाद मोबाइल एप में इसकी एंट्री की जाएगी.

शासन के इस आदेश से समिति कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. उनके द्वारा विरोध भी किया जा रहा है.

राज्य शासन ने सभी जिलों में कलेक्टर को धान खरीदी केन्द्रों में भौतिक सत्यापन कराने आदेश जारी किया है.

जिसके चलते कलेक्टर ने खाद्य, राजस्व एवं अन्य विभागों के अफसरों की टीम को भौतिक सत्यापन करने निर्देश दिए हैं.

पहले स्तर पर जांच सत्यापन की कार्रवाई शुरू हो गई है, जो 15 जनवरी तक चलेगी.

इसके बाद दूसरे स्तर का सत्यापन का काम शुरू होगा, जो 16 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी.

जिसमें पहले स्तर पर हुई सत्यापन की कार्रवाई का भी परीक्षण होगा.

इसके बाद 23 से 31 जनवरी तक तीसरा चरण चलेगा.

समिति में  मचा हड़कंप

सत्यापन के दौरान बारदानों का स्टॉक, धान का उठाव और मौजूदा धान के मात्रा की भी जांच की जाएगी.

बताया गया कि इसके लिए विभिन्न विभागों के कुल 24 अफसरों की टीम बनाई गई है.

जिला स्तर की एक टीम में 3 अधिकारी को शामिल किया गया है.

एक टीम एक केन्द्र का केवल एक बार भौतिक सत्यापन करेगी. जबकि दूसरी और तीसरी बार में दूसरी और तीसरी टीम द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा.

राज्य स्तर पर गठित भौतिक सत्यापन दल उन जिलों से प्राप्त रिपोर्ट का उसी जिले की संबंधित धान खरीदी केन्द्र में पहुंच कर मिलान कर शासन को रिपोर्ट भेजेगा.

शासन के इस आदेश से समिति कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. उनके द्वारा विरोध भी किया जा रहा है.

error: Content is protected !!