वाराणसी: नोटबंदी पर कुर्सियां चली
वाराणसी | समाचार डेस्क: वाराणसी में आजतक चैनल की डिबेट में नोटबंदी पर कुर्सियां चली. आखिरकार, डिबेट को बंद कर देना पड़ा. आजतक के टीवी कार्यक्रम में भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा, कांग्रेस के प्रवक्ता नदीम जावेद, सपा के राजकुमार जायसवाल चर्चा के लिये बुलाया गया था.
इस कार्यक्रम को होस्ट चैनल की एंकर अंजना होम कश्यप कर रही थीं. शो में सभी दलों के समर्थक मौजूद थे.
आजतक के मुताबिक शो में नोटबंदी पर सवाल पूछे जाने पर दर्शक भड़क गये. इसके बाद दर्शकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी.
साथ ही पार्टी के समर्थकों ने एक दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकना शुरू कर दिया.
शो की होस्ट ने भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा से सवाल पूछा था कि एक ही बार पुराने नोट जमा कराने का निर्देश दिये जाने के पीछे क्या मकसद है. इस पर पात्रा ने कहा कि ऐसा इसलिये किया गया है, ताकि कोई बार-बार जाकर ब्लैकमनी जमा ना कराये.
इस पर कांग्रेस के प्रवक्ता ने आलोचना करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संसद में इस मुद्दे से भाग रहे थे. वे चर्चा नहीं करना चाहते थे.
कार्यक्रम चल ही रहा था कि वहां बैठे पार्टी के समर्थक भड़क गए. दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी.
इस दौरान संबित पात्रा ने समर्थकों से अपील भी की कि आप लोग बैठ जाइये, हंगामा मत कीजिये, पार्टी की गरिमा का ख्याल रखें.
आजतक शो में चली कुर्सियां | Hungama in Aajtak Show Halla Bol