यूपी चुनाव: दो सर्वे, दो अनुमान
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: जैसे-जैसे यूपी विधानसभा का चुनाव नजदीक आता जा रहा है कयासों का बाजार गर्म है. फरवरी-मार्च में हो रहें विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा त्वज्जों यूपी चुनाव को दी जा रही है. माना जा रहा है कि इसका असर आगामी लोकसभा चुनावों में देखने को मिलेगा. हाल ही में यूपी चुनावों को लेकर दो सर्वे हुये हैं. एक सर्वे टाइम्स नाउ वीएमआर द्वारा किया गया है. दूसरा सर्वे एबीपी न्यूज द्वारा कराया गया है. दोनों के राजनीतिक रुख तथा पसंद-नापसंद को लेकर कोई भ्रम की स्थिति नहीं है.
एक तरह जहां टाइम्स नाउ वीएमआर के सर्वे में भाजपा को 202 सीटे मिलती दिख रहीं हैं वहीं एबीपी न्यूज द्वारा कराये गये सर्वे में समाजवादी-कांग्रेस गठबंधन को 187-197 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई है.
एबीपी न्यूज के सर्वे में अखिलेश सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार बनकर उभरे हैं. सर्वे में दावा किया गया है कि मुस्लिम वोट एसपी-कांग्रेस गठबंधन को और जाटव वोट बीएसपी को जाता दिख रहा है. एबीपी न्यूज के ऑपिनियन पोल में भाजपा को 118-128 सीटें जबकि बीएसपी को 76-86 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
वहीं, टाइम्स नाउ के सर्वे में भाजपा को अकेले दम पर 202 सीटें मिलती दिख रही हैं. टाइम्स नाउ के जनवरी 2017 के सर्वे में बीएसपी को 47 सीटें, कांग्रेस-एसपी गठबंधन को 147 सीटें और अन्य को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस सर्वे की माने तो भाजपा यूपी में अकेले दम पर सरकार बना सकती है.
गौरतलब है कि 2012 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को 80 सीटें मिली थीं. कांग्रेस-एसपी की सीटों को जोड़ दिया जाये तो 2012 में इन दोनों दलों को मिलाकर 252 सीटें मिली थीं. 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मात्र 47 सीटें मिली थी.
इसी तरह 2012 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को 26 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस-एसपी के वोटों को मिला दिया जाए तो उन्हें 41 फीसदी वोट मिले थे. भाजपा को 2012 के विधानसभा चुनावों में 15 फीसदी वोट मिले.
जबकि लोकसभा चुनाव 2014 में उत्तरप्रदेश में भाजपा को 71 सीट तथा 42.63 फीसदी मत मिले थे. इसी तरह से बसपा को कोई सीट नहीं मिली थी परन्तु 19.77 फीसदी मत मिले थे. कांग्रेस को 2 सीट तथा 7.53 फीसदी मत मिले एवं समाजवादी पार्टी को 5 सीट तथा 22.35 फीसदी मत मिले थे.