छत्तीसगढ़

उत्तराखंड बाढ़ में छत्तीसगढ़ के 27 लापता

रायपुर | संवाददाता: राज्य शासन ने माना है कि छत्तीसगढ़ के कम से कम 27 तीर्थयात्री ऐसे हैं, जो उत्तराखंड में हुये हादसे के बाद से लापता हैं. सरकार का दावा है कि ऐसे लापता लोगों की तलाश चल रही है.

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कलेक्टरों से मंगवाई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से करीब 3 हजार तीर्थयात्री उत्तराखंड की यात्रा पर गए थे. इनमें से 27 को छोड़ लगभग सभी लौट आए हैं. अफसरों की मानें तो देहरादून में अभी 14 तीर्थयात्री और बचे हैं, जो सुरक्षित हैं. इनकी पहचान कर ली गई है और उन्हें लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

राज्य शासन के अनुसार जो यात्री लापता हैं, उनमें रायपुर के अग्रवाल परिवार के प्रभात अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, जयेश अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, अल्का अग्रवाल, शशांक अग्रवाल व आयुष अग्रवाल, सती देवी, एल विजय, टी. राधाकृष्णन, एल वाणी, एल अंजमा, देवेंद्र परोहा, नारायण शर्मा, राजेंद्र परोहा, आशा परोहा. चांपा निवासी गिरीशचंद्र नेवर और प्रेमलता नेवर, मनेंद्रगढ़ के बृजमोहन केसरी, रूकमणि केसरी, रामकृष्ण गुप्ता, सावित्री बाई, बाबूलाल, कमला शर्मा तथा भिलाई के बीके पिल्लई व लता पिल्लई शामिल हैं.

इसके अलावा कलेक्टरों ने जो सूची भेजी थी, उसके अनुसार लापता लोग इस प्रकार थे- जशपुर – सुरेश कुमार अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल, रमादेवी अग्रवाल, बलराज अग्रवाल, अंगूरी देवी अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, जूही अग्रवाल, मिष्ठी अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विशंभरदयाल अग्रवाल और रूकमणि देवी अग्रवाल.
जांजगीर-चांपा – गिरिशचंद्र नेवर, प्रेमलता नेवर, सूरज रतन राठी, पुष्पा राठी, ललिता राठी, अलका राठी, देव राठी, मीनू राठी, सुभाष राठी, कामता राठी, सोनल राठी, विनोद मंत्री, कुसुम मंत्री, दिलीप मंत्री, बला मंत्री, हेमंत लटा, ज्योति लटा, भव्य लटा व प्रीति लटा.
कबीरधाम – नेतराम गुप्ता, राजकुमार मल्हा, प्रहलाद पाली, अंकलहा, राधेश्याम पाली व पीपराम पाली.
दुर्ग – हुकूमचंद गहलोत, नीतू गहलोत, मीनू गहलोत, भानू गहलोत, कृष्ण गहलोत, शोभराज, किन्नाराव, मनोज गुप्ता, महिमा चंद्र सिंह, संतोष नायडू, विजय, हिमांशु, मनमथ व करूण लहरे.
बालोद – राजेश टावरी, देवकी टावरी, लता टावरी, भूमिका टावरी, दीपक टावरी व दिव्या टावरी.
रायगढ़ – गुनगुन, प्रसून, आयुषि, अंजू शुक्ल, गुड्डी, अनिल तिवारी, अश्विनी तिवारी.
कोरबा – प्रसन्न मिश्रा, अनिल तिवारी, संगीता तिवारी, अश्विनी तिवारी, ज्योति तिवारी, सुफल शास्त्री, शशि शास्त्री, प्रमोद शुक्ला, अंजू शुक्ला, स्वाति शर्मा, मंजू मिश्रा, विकास शर्मा, गुर्गी मिश्रा, सरिता तिवारी व अंजनी पांडे.

error: Content is protected !!