UP सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार किसके?
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: यूपी इलेक्शन वाच तथा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की माने तो पहले चरण में सबसे ज्यादा दागी भाजपा से हैं. हालिया रिपोर्ट जारी किये रिपोर्ट के अऩुसार यूपी चुनाव के पहले चरण के चुनाव में 839 उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहें हैं. जिसमें से 168 उम्मीदवार दागी है. जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं, यानि जिनके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मामले दर्ज हैं.
* भाजपा के 73 उम्मीदवारों मे से 29 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस तरह से इसके 40 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं.
* बहुजन समाज पार्टी के 38 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं.
* राष्ट्रीय लोकदल के 33 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं.
* समाजवादी पार्टी के 29 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं.
* वहीं कांग्रेस के 25 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स रिपोर्ट के मुताबिक 168 दागी उम्मीदवारों में 147 के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण जैसे संगीन अपराध में मामला दर्ज है. कुल 73 उम्मीदवारों में से बसपा के 26, भाजपा के 22 के खिलाफ गंभीर अपराध में मामला दर्ज है. वहीं राष्ट्रीय लोकदल के 15 और सपा के 13 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले में केस दर्ज है.