पाकिस्तान में गर्भनिरोधकों का इस्तेमाल घटा
इस्लामाबाद | एजेंसी: एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में गर्भनिरोधकों के इस्तेमाल में गिरावट देखी गई है. अखबार डॉन में रविवार को आई खबर के मुताबिक, दुनिया के छठे सबसे अधिक आबादी वाले देश पाकिस्तान में 2012-13 में पिछले वर्ष की तुलना में गर्भनिरोधकों के इस्तेमाल में 2.2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
पाकिस्तान के सांख्यिकी ब्यूरो के हवाले से दी गई रपट में कहा गया कि पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खबर पख्तूनख्वा प्रांतों में गर्भनिरोधकों के इस्तेमाल में तेजी से गिरावट आई है.
कहा गया कि सबसे शिक्षित और बढ़ती आबादी के प्रभाव से वाकिफ माने जाने वाले इस्लामाबाद में इनके प्रयोग में 20.3 प्रतिशत तक की कमी आई.
अखबार ने कहा कि आंकड़े देश के रूढ़िवादी प्रदेश गिलगित बाल्टिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित जम्मू एवं कश्मीर में पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2012-13 में इनके प्रयोग में वृद्धि दर्शाते हैं.
कहा गया कि देश की आबादी वर्ष 2013 में बढ़कर 18.435 करोड़ हो गई, जबकि वर्ष 1947 में यह 3 करोड़ 70 लाख थी.