अमेरिका ने जासूसी उपग्रह छोड़ा
वाशिंगटन | एजेंसी: अमेरिका ने कैलीफोर्निया के वेंडेनबर्ग वायु सेना ठिकाने से बुधवार को अपना जासूसी उपग्रह वाला रॉकेट छोड़ा है. लॉकहीड मार्टिन एवं बोईंग की साझा परियोजना युनाइटेड लांच एलाएंस ने फेसबुक एवं ट्विटर के माध्यम से घोषणा की, कि स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 11.03 बजे डेल्टा चार हेवी रॉकेट का प्रक्षेपण किया गया, जो अपनी तरह का सबसे बड़ा रॉकेट है.
हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि उपग्रह किस समय अंतरिक्ष की कक्षा में प्रवेश करेगा.
रॉकेट प्रक्षेपण को एनआरओएल-65 मिशन का नाम दिया गया था. इसकी तैयारी अमेरिकी खुफिया-सभा उपग्रह के नेशनल रिकॉनेसेंस ऑफिस में की गई थी.
उपग्रह के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. लेकिन लास एंजेलिस टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि प्रक्षेपित किया गया उपग्रह एक अरब डॉलर की लागत से बना उच्च ऊर्जा शक्ति वाला उपग्रह है, जो अंतरिक्ष से सैंकड़ों मील नीचे की तस्वीरें लेने में सक्षम है.