आसान वीज़ा से बढ़ेगी अमरीकी छात्रों की संख्या
नई दिल्ली: भारत में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए वीज़ा की रुकावटें दूर करने के लिए अमरीका भारत सरकार के साथ मिलकर प्रयास कर रहा है. ओबामा प्रशासन द्वारा इसके लिये अमेरिकी दूतावास के अधीन यूएस-इंडिया एडुकेशन फाउंडेशन का गठन किया गया है.
दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के अमरीकी सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने कहा कि हर साल एक लाख से ज्यादा भारतीय छात्र अमरीका में पढ़ने जाते हैं, जबकि साल 2011-12 के दौरान भारत आकर पढ़ाई करने वाले अमरीकी छात्रों की संख्या महज चार हजार तीन सौ रही.
ब्लैक के अनुसार अमरीकी सरकार इस संख्या को बढाने के लिए इच्छुक है और इसके लिए अमरीकी छात्रों के लिए भारत में शिक्षा से संबंधित वीजा प्राप्त करने एक बड़ी समस्या है जिसे आसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि ओबामा प्रशासन भारतीय उच्च शिक्षा को काफी सर्वोपरि समझता है और इसके लिए ही उसने पिछले वर्ष ज्यादा से ज्यादा अमरीकी छात्रों को भारत भेजने के लिए पासपोर्ट टु इंडिया नाम की पहल भी की थी.