US: ट्रंप का विरोध, फायरिंग, कई घायल
वॉशिंगटन | समाचार डेस्क: सियेटल में डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में निकाली गई रैली में फायरिंग की खबर है. ट्रंप की जीत से वहां का एक बड़ा तबका नाखुश है तथा प्रदर्शन कर रहा है.
वोटिंग के दौरान कैलिफोर्निया में भी फायरिंग हुई थी. जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई थी तथा 3 घायल हो गये थे.
ट्रंप की जीत के बाद बर्कले तथा न्यूयार्क में भी विरोध प्रदर्शन की खबर है.
लोग ट्रंप के कथित अप्रवासी विरोधी नीति, समलैंगिकों के अधिकार और औरतों के बच्चा पैदा या न करने के अधिकार पॉलिसियों के विरोध में न्यूयॉर्क के ट्रंप टावर के बाहर एकत्र हुये.
वहीं, शिकागो के कुछ शहरों में छात्रो और युवकों ने भी प्रदर्शन किया. वहां पर ‘वो मेरे राष्ट्रपति नहीं हैं’, ‘गो अवे ट्रंप’ के नारे लगाये गये.