पास-पड़ोस

उर्जित पटेल की ex wife भगोड़ा घोषित

भोपाल | संवाददाता: RBI गवर्नर की पूर्व पत्नी को भगोड़ा घोषित किया गया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल की पूर्व पत्नी को भोपाल की अदालत ने भगोड़ा घोषित करते हुये उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है.

भोपाल अदालत के विशेष न्यायधीश दिनेश प्रसाद मिश्रा ने उर्जित पटेल की पूर्व पत्नी विभा जोशी को एक मामले में सह आरोपी होने के कारण गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. विभा जोशी बर्खास्त आईएएस दंपत्ति अरविंद जोशी और टीनू जोशी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहआरोपी हैं.

विभा जोशी आय से अधिक मामले के मुख्य आरोपी बर्खास्त आईएएस अरविंद जोशी की बहन तथा मामले के सह आरोपी प्रदेश के पूर्व आईएएस अफसर एचएम जोशी की बेटी हैं.

विशेष न्यायाधीश दिनेश प्रसाद मिश्रा ने टीनू जोशी और अरविंद जोशी एवं अरविंद के माता-पिता निर्मला जोशी और एचएम जोशी सहित एसपी कोहली, हर्ष कोहली, साहिल कोहली, सीमांत कोहली, पवन अग्रवाल, संतोष जायसवाल, सीमा जायसवाल, श्रीदेव शर्मा, राजरानी, ललित जग्गी और मिराज अली के खिलाफ आरोप तय कर दिये. इस दौरान आज जोशी दंपति अदालत में हाजिर हुये.

अदालत ने अरविंद की अमरीका निवासी बहनें आभा और विभा तथा प्रदीप कुमार जैन को फरार घोषित कर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

उर्जित पटेल की विभा जोशी से 1994 में शादी हुई थी. अर्जित पटेल तथा विभा जोशी में 2003 में डाइवोर्स हो गया था. फिलहाल विभा जोशी अमरीका में रह रहीं हैं.

गौरतलब है कि आईएएस दंपत्ति टीनू जोशी तथा अरविंद जोशी के घर फरवरी 2010 में आयकर विभाग ने छापा मारा था. छापे में उऩके यहां से 3 करोड़ 4 लाख रुपये नगद बरामद हुये थे.

इस छापे में जोशी दंपत्ति के पास करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी मिली थी. लोकायुक्त ने दिसंबर 2010 में आईएएस दंपत्ति के खिलाफ भ्रष्ट्राचार का मामला दर्ज किया था. दोनों को जुलाई 2014 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.

error: Content is protected !!