सीरियाई शरणार्थियों की मदद का आह्वान
संयुक्त राष्ट्र | एजेंसी: संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों की प्रमुख वेलेरी अमोस ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सीरियाई शरणार्थियों को संकट से उबारने में लेबनान की मदद करने की अपील की.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अमोस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “लेबनान जबरदस्त तरीके से प्रभावित हुआ है और देश की अर्थव्यवस्था, राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति पर लगातार बुरा प्रभाव पड़ रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “हमें लेबनान की जनता और सरकार की ज्यादा से ज्यादा मदद करनी है, ताकि स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और स्वच्छता के स्तर पर लगातार बढ़ रही जरूरतों को पूरा किया जा सके.”
सीरिया में चार सालों से जारी गृह युद्ध को देखते हुए पड़ोसी राष्ट्र लेबनान में सीरियाई शरणार्थियों की संख्या 10 लाख से ज्यादा हो गई है, जिसमें से आधी संख्या बच्चों की है.
अमोस ने बुधवार को लेबनान में वादी खालिद क्षेत्र और मिनीह जिले में सीरियाई शरणार्थियों से मुलाकात की