माओवादियों से संयुक्त राष्ट्र संघ की अपील
काठमांडू | एजेंसी: संयुक्त राष्ट्र संघ ने गुरुवार को नेपाल के माओवादियों से अपील की है कि संविधान सभा का चुनाव का बहिष्कार न करें. गौर तलब है कि 19 नवंबर को नेपाल में संविधान सभा के के तुनाव के लिये मतदान होने हैं.
ज्ञात्वय रहे कि नेपाल की माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 11 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है. इस हड़ताल के कारण ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह चुनाव सफल न हो. इसलिये संयुक्त राष्ट्र संघ ने नेपाल के माओवादियों से अपील की है कि वे चुनाव होने दे.
संयुक्त राष्ट्र संघ के मैकगोल्डरिक ने कहा, “बंद और हड़ताल हिंसा द्वारा लागू किया जाएगा और यह लोगों के अधिकारों तथा नेपाल के कानून के खिलाफ है.”
उन्होंने कहा कि हर किसी को शांतिपूर्ण, खुले और समग्र चुनाव के लोकतांत्रिक अधिकार का सम्मान करना चाहिए.
सीपीएन-एम हड़ताल को रद्द करने पर दुविधा में है क्योंकि ऐसा करने से चुनाव का माहौल बदलने की संभावना है.