कीव से सुरक्षा बल हटाए यूक्रेन: अमरीका
वॉशिंगटन | एजेंसी: अमरीका ने यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच से कीव के व्यापारिक क्षेत्र से तत्काल सुरक्षा बलों को हटाने और राजनीतिक माध्यम से संकट का समाधान करने की अपील की है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने कहा, “हम स्वचालित हथियारों से अपने ही लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले यूक्रेन के सुरक्षा बलों की छवि से कुपित हैं. हम यूक्रेन की सरकार से अपील करते हैं कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार का सम्मान करें और शांतिपूर्वक प्रदर्शन की इजाजत दें.’
व्हाइट हाउस ने कहा कि जिस संकट का समाधान राजनीतिक माध्यम से किया जा सकता है उस काम में सेना को नहीं पड़ना चाहिए.
इसके मुताबिक, “सेना के इस्तेमाल से संकट का समाधान नहीं होगा. हिंसा को समाप्त करने के लिए स्पष्ट कदम उठाने चाहिए और तनाव कम करने और यूक्रेन की जनता की समस्या पर ध्यान देने के लिए अर्थपूर्ण बैठकें की जानी चाहिए.”