छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

बलरामपुर में करंट से हाथी को मारने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के छतवा के जंगल में पिछले दिनों एक नर हाथी को करंट लगाकर मारने वाले दो और आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के कंपार्टमेंट पी 3472 छतवा जंगल में 19 दिसंबर को एक नर हाथी का शव मिला था.

वन विभाग को पोस्टमार्टम में पता चला कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई है.

इसके बाद वन विभाग ने जांच शुरू की तो पता चला कि छतवा गांव के ही कुछ लोगों ने हाथी को मारने जंगल में करंट फैलाया था.

इस मामले में वन विभाग ने दो आरोपी हरि सिंह और परमेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

वहीं दो आरोपी गोवर्धन उर्फ राकेश कोरवा और बालदेव सिंह खैरवार फरार थे.

दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही थी. गुरुवार को इस मामले में वन विभाग को सफलता मिली और दोनों को दबोच लिया गया.

दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है.

error: Content is protected !!