मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गये
जगदलपुर। संवाददाता: छत्तीसगढ़ में पुलिस ने दो माओवादियों को मारने का दावा किया है. पुलिस ने बस्तर के दोरनापाल इलाके में एक मुठभेड़ में दो माओवादियों के मारे जाने की बात कही है. पुलिस ने दोनों कथित माओवादियों से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की है.
पुलिस के अनुसार पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों का एक संयुक्त दल ऑपरेशन के लिये निकला था. दोरनापाल इलाके में माओवादियों ने पुलिस बल पर हमला बोला और बाद में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. जिसमें दो माओवादी मारे गये.
सुरक्षाबलों ने हाल ही में बस्तर में एक विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है. माना जा रहा है कि इस योजना पर काम भी शुरु हो गया है. दूसरी ओऱ राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि बस्तर में केवल सेना के सहारे विकास संभव नहीं है. सरकार इसके लिये विकास का आभियान भी छेड़ेगी.