नारायणपुर में माओवादी हमले में 2 जवान मारे गए
नारायणपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में माओवादी हमले में आईटीबीपी के दो जवान मारे गए हैं. इसके अलावा इस हमले में ज़िला पुलिस बल के दो जवान घायल भी हुए हैं.
पुलिस के अनुसार नारायणपुर के घुरबेड़ा क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की ख़बर मिलने के बाद आईटीबीपी, बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए रवाना की गई थी.
इन तीनों टीमों में नारायणपुर के ओरछा से आईटीबीपी, मोहंदी से बीएसएफ की टीम और ईरकभट्टी से डीआरजी के जवानों को सर्चिंग के लिए भेजा गया था.
तीनों टीमें शनिवार को सर्चिंग कर वापस लौट रही थीं, उसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने ग्राम कोलियर के समीप आईईडी ब्लास्ट कर दिया.
आईई़डी की चपेट में आने से आईटीबीपी के 53 बटालियन के दो जवान मौके पर ही मारे गए.
मारे जाने वाले जवानों में एक महाराष्ट्र के अमर पनवार और दूसरे के राजेश आंध्रप्रदेश के रहने वाले थे.
इस घटना में नारायणपुर जिला पुलिस बल के दो जवान भी घायल हो गए हैं. हालांकि दोनों घायल जवानों की स्थिति अभी सामान्य बताई जा रही है.