ख़बर ख़ाससेंट्रल गोंडवाना

जान बचाने भेड़िए से भिड़ गई दो बुजुर्ग महिलाएं

छिंदवाड़ा| डेस्कः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में शुक्रवार को दो महिलाओं पर भेड़िए ने हमला कर दिया. दोनों महिलाओं ने भी हिम्मत नहीं हारी और भेड़िए से भिड़ गई. दोनों करीब आधे घंटे तक भेड़िए से लड़ती रहीं.

इस बीच एक महिला ने फावड़े से भेड़िए के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. भेड़िए के हमले से दोनों महिलाएं भी घायल हो गईं, इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अमरवाड़ा जिले के खकरा चौरई निवासी रामकुमार डहेरिया ने बताया कि उसकी मां भुजलो बाई (65) अपनी सहेली दुर्गाबाई (60)के साथ शुक्रवार को खेत में मक्का तोड़ने गई थी.

दोनों मक्का तोड़ रही थी, उसी दौरान अचानक एक भेड़िए ने मां भुजलो बाई पर हमला कर दिया.

इसे देख साथ में काम कर रही दुर्गाबाई उसे बचाने दौड़ी तो भेड़िए ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया.

आधे घंटे तक लड़ती रही

एक दूसरे की जान बचाने दोनों सहेलियां लगभग आधे घंटे तक भेड़िए से लड़ती रहीं.

इस बीच भेड़िए ने भुजलो की आंख के ऊपर काट लिया. वहीं दुर्गाबाई के दोनों हाथों को बुरी तरह से नोच डाला है.

बुरी तरह से घायल होने के बाद भी दोनों महिलाओं ने हिम्मत नहीं हारी और भेड़िए से लगातार लड़ती रहीं.

इसी बीच एक महिला ने सूझबूझ का परिचय दिया और दौड़ते हुए फावड़े को लेकर आई और भेड़िए के सिर पर हमला कर दिया, जिससे भेड़िए की मौत हो गई. तब जाकर दोनों की जान बच पाई.

error: Content is protected !!