छत्तीसगढ़

राजनांदगांव में डायरिया से दो की मौत

राजनांदगांव। संवाददाताः छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मोहंदी और खपरीखुर्द में डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई है.

दोनों गांवों में डायरिया से दो दर्जन से ज्यादा लोग पीड़ित हैं.

घटना की खबर लगते ही प्रशासनिक अमला में हड़कंप मच गया है.

एसडीएम ने गांव पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार खपरीखुर्द में पिछले कुछ दिनों से डायरिया तेजी से फैल रहा है. गांव में रोज डायरिया के नये मरीज मिल रहे हैं.

गांव के दर्जनभर से ज्यादा मरीज शासकीय तथा निजी अस्पतालों में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

शनिवार को गांव के डायरिया पीड़ित धर्मेन्द्र कुमार निषाद की मौत हो गई.

ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पहले ही एक और ग्रामीण की मौत हुई थी.

उसे भी उल्टी-दस्त की शिकायत थी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसकी मौत डायरिया से हुई है. इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है.

गांव में डायरिया के मौत और रोज बढ़ रहे मरीज से लोगों में दहशत है.

इसी तरह जिले के ग्राम मोहंदी में भी डायरिया ने पैर पसार लिए हैं. गांव के रवि साहू की शनिवार को डायरिया से मौत हो गई.

बताया गया जा रहा है कि रवि लगभाग सप्ताह भर से डायरिया से पीड़ित था. उसे राजनांदगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.

खपरीखुर्द और मोहंदी में डायरिया से मौत की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग जागा और आनन-फानन में दोनों गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर उपचार शुरू कर दिया गया है.

शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर उपचार करा रहे हैं. लोगों को घरों से बुलाकर भी जांच की जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को एसडीएम अतुल विश्वकर्मा खपरीखुर्द पहुंचे थे. उन्होंने ग्रामीणों से साफ-सफाई रखने की अपील की है.

उन्होंने दूषित पानी के कारण डायरिया फैलने की आशंका के चलते पानी का सैंपल जांच के लिए भिजवाया है.

बिलासपुर में मासूम की मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में डायरिया का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

जिले में काफी दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में डायरिया फैला हुआ है.

दो दिन पहले मस्तूरी विकासखंड के मल्हार चौकी के ग्राम बूढ़ीखार में डायरिया से दो साल के एक मासूम की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि राजकुमार कैवर्त के तीन बच्चे हैं और तीनों बीमार थे.

दो साल के बच्चे वीर कैवर्त की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सुकमा में भी एक छात्र की मौत

सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक के किस्टाराम छात्रावास में रह रहे कक्षा दूसरी के छात्र की मौत हो गई है.

बताया गया कि छात्र सोढ़ी जोगा कुछ दिनों से बीमार था.

परिजन उससे मिलने छात्रावास पहुंचे तब उन्हें बीमारी की जानकारी मिली.

परिजन उसे किस्टाराम अस्पताल ले गए. वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए भद्राचलम सरकारी अस्पताल भेज दिया गया.

वहां छात्र का तीन दिनों तक उपचार चला, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ.

परिजन उसे वापस घर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

छात्र को डायरिया होने की आशंका जताई जा रही है.

error: Content is protected !!