कोरबा में दंतैल हाथी मारा गया, नाले में डूबा मिला
कोरबा | संवाददाताः छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को कोरबा वनमंडल में एक दंतैल हाथी का शव नाले में डूबा हुआ मिला है.
इस घटना के बाद से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल हाथी की मौत किन परिस्थितियों में हुई वह अभी पता नहीं लग सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि हाथी को करंट लगाकर मारा गया है.
घटना कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज के गीतकुंवरी क्षेत्र का है.
शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीण लकड़ी लाने जंगल की ओर जा रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों को नाले में हाथी का शव नज़र आया.
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
वन विभाग की टीम ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाल कर जांच में जुट गई है.
एसडीओ सूर्यकांत सोनी ने बताया कि हाथी की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. साथ ही हाथी कहां से आया है इसकी भी जानकारी नहीं है.
आशंका है कि हाथी को करंट लगाकर मारा गया होगा. क्योंकि जितने पानी में हाथी डूबा है उतने में तो उसकी जान नहीं जा सकती. नाले में कीचड़ भी नहीं है, जिसमें फंसने से मौत हुई होगी, ऐसी स्थिति भी नहीं है.
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.