US राष्ट्रपति आतंकी सरगना: ट्रंप
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: अमरीकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा को ही इस्लामिक स्टेट का संस्थापक कह दिया. बुधवार को ट्रंप ने फ्लोरिडा में एक सभा में यह विवादस्पद आरोप लगाया है. इससे पहले शायद ही किसी अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में इस तरह के आरोप लगे हो खासकर के वर्तमान राष्ट्रपति पर आतंकी सरगना होने का.
उन्होंने राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सह-संस्थापक करार दिया है. ट्रंप ने यह आरोप भी मढ़ दिया कि ओबामा ने इस्लामिक स्टेट को पनपने का पूरा मौका दिया है.
हालांकि, अमरीकी व्हाइट हाउस ने अभी तक ट्रंप के आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.