कुंभ जा रहे भाटापारा विधायक की कार को ट्रक ने टक्कर मारी
रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साव और उनके परिवार के सदस्य यूपी के सोनभद्र जिले में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए.
विधायक अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे, उसी दौरान उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई.
इस हादसे में विधायक इंद्र कुमार साव और उनके परिवार के सदस्य घायल हो गए हैं.
सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा यूपी के सोनभद्र जिले के बहमनी थाना क्षेत्र में हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव अपने परिवार के साथ रविवार को कुंभ स्नान करने के लिए कार से प्रयागराज जा रहे थे.
कार में विधायक इंद्र साव, उनकी पत्नी, उनकी दो बेटी, दो अन्य महिला रिश्तेदार, पीएसओ टुकेश्वर यादव, चालक द्वारिका साहू समेत कुल 8 लाग सवार थे.
कार आज सुबह लगभग 7 बजे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बहमनी थाना क्षेत्र पहुंची थी, उसी दौरान उनकी कार और एक ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई.
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में विधायक और उनके परिजन घायल हो गए.
बताया गया कि विधायक इंद्र साव के हाथ पर चोट आई है. वहीं पत्नी और रिश्तेदार महिला का हाथ फैक्चर हो गया है.
इस हादसे में सबसे ज्यादा चोट विधायक के पीएसओ को लगी है. उनके सिर पर गंभीर चोट आई है.
हालांकि हादसे में घायल सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.