ट्रक ने 13 तीर्थ यात्रियों को कुचला, 2 की मौत
रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ट्रक ने सड़क किराने खड़े 13 श्रद्धालुओं को कुचल दिया है. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबिक 11 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है. सभी श्रद्धालु अमरकंटक यात्रा से लौट रहे थे.
पुलिस के मुताबिक घटना रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी के पास सोमवार-मंगलवार रात 1.30 बजे की है.
धमतरी जिले का साहू परिवार अमरकंटक दर्शन करने गया था. बीती रात को पूरा परिवार तूफान गाड़ी में सवार होकर वापस धमतरी लौट रहे थे.
इसी दौरान सिलतरा ओवर ब्रिज पर उनकी गाड़ी खराब हो गई. चालक गाड़ी को किनारे कर रिपेयरिंग कर रहा था.
गाड़ी में महिलाओं सहित कुल 13 लोग सवार थे. जिसमें से कुछ लोग गाड़ी बनते तक वहीं सड़क किनारे खड़े थे. वहीं कुछ लोग गाड़ी के अंदर ही बैठे थे.
उसी समय पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी और किनारे खड़े लोगों टक्कर मार दी.
बताया गया कि ट्रक चालक सड़क किनारे की पट्टी पर तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते हुए आ रहे थे और सभी श्रद्धालुओं को रौंद दिया.
हादसे में दो बच्चे आरध्य साहू 12 साल और मोनिका साहू 14 साल ट्रक के चक्के के नीचे आ गए, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
इनके अलावा लिना साहू, मोनिका साहू, माही साहू, निर्मल साहू, निशा साहू, प्रार्थना साहू, ओम प्रकाश साहू, गीतांजली साहू, प्रेरणा साहू, दीक्षा साहू, कृतेश साहू और ड्राइवर नरोत्तम साहू घायल हो गए हैं. जिसमें से तीन की हालत काफी गंभीर है.
बत्ती जलने के बाद भी कुचला
सिलतरा चौकी प्रभारी ने बताया कि अचानक गाड़ी खराब हो जाने के कारण यात्री सड़क किनारे गाड़ी का मरम्मत करा रहा था.
इस दौरान तूफान गाड़ी के ड्राइवर ने सुरक्षा के लिए पार्किंग लाइट और हेडलाइट भी जला रखी थी.
इसके बावजूद ट्रक चालक ने गाड़ी वहीं घुसा दी और यात्रियों को कुचल दिया.
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.