छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

कसडोल में ट्रक-बाइक में भिड़ंत, तीन दोस्तों की मौत

कसडोल|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कसडोल थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. हादसे में तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

बताया गया कि तीनों युवक दोस्त थे और नए साल का जश्न मनाकर घर लौट रहे थे.

कसडोल पुलिस के मुताबिक घटना हादसा कटगी स्थित सर्वा मोड़ पर मुख्य मार्ग पर हुआ है.

तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर नया साल के अवसर पर धूमने तुरतुरिया गए हुए थे.

वहां से वापस लौटते समय रात लगभग 11.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों युवकों की पहचान राजू कर्ष, परमेश्वर सिंह पैकरा और दुर्गेश कर्ष के रूप में हुई है.

तीनों दोस्त गिरौधपुरी के महाराजी गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया गया कि प्रशासन ने तीनों युवकों के परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है.

error: Content is protected !!