विदर्भ में टिकट को लेकर फंसा पेंच
मुंबई| डेस्कः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महायुति और महाविकास आघाड़ी में बैठकों का दौर लगातार जारी है. इसके बाद भी सीट बंटवारा को लेकर सहमति बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है.
विदर्भ को लेकर मामला सबसे ज्यादा फंसा हुआ है. यहां से तीनों दल ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व चाह रहे हैं.
खबर तो ये भी है कि कांग्रेस के नाना पटोले और शिवसेना के संजय राउत के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठक में तीखी बहस हुई है. जिससे मामला काफी गरमा गया है.
मंगलवार को महाविकास अघाडी की सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई.
बैठक में विदर्भ सीट बंटवारे पर काफी लंबा चर्चा हुई. इस बीच कांग्रेस और शिवसेना के नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.
विदर्भ में कुल 62 सीटें हैं. जिसमें से कांग्रेस ने 45 सीटों पर अपना दावा किया है.
बची हुई 17 सीटों को शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) में बांटना पड़ेगा. ऐसे में दोनों के लिए सीटें कम बच रही हैं. यहीं पर मामला बिगड़ रहा है.
कांग्रेस यहां से लोकसभा चुनाव में दस में से पांच सीटें जीतीं है, जबकि उसने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था.
लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद कांग्रेस उन सीटों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.