छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबस्तर

छत्तीसगढ़: तेलंगाना में बंधक आदिवासी

दंतेवाड़ा | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के 11 आदिवासी तेलंगाना में बंधक बनाकर रखे गये हैं. जिनमें 9 युवतियां भी शामिल हैं. युवतियों में कुछ नाबालिक भी हैं. गांव के सरपंच ने जिला कलेक्टर को इसकी सूचना दी है.

मिली जानकारी के अनुसार कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तोयलंका निवासी 9 युवतियों तथा 2 युवक को अधिक मजदूरी का लालच देकर दंतेवाड़ा लाया गया. जहां से एक होटल के मालिक ने उन्हें तेलंगाना भेज दिया.

तेलंगाना से एक युवक भागकर गांव आया तथा उसने इसकी सूचना दी. उसके बाद सरपंच ने जिला कलेक्टर को शिकायत की है.

पुलिस ने होटल मालिक रमेश राव को गिरफ्तार कर लिया है.

इससे पहले भी बस्तर के भोलभाले आदिवासियों को अधिक मजदूरी का लालच देकर दिगर राज्यों में ले जाने की घटनायें सामने आई है. जहां पर ले जाकर उन्हें बंधक बना लिया जाता है.

error: Content is protected !!