ताजिकिस्तान में भूकंप, दिल्ली कांपा
दुशान्बे | समाचार डेस्क: ताजिकिस्तान में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में मुर्गहोब से 109 किलोमीटर पश्चिम में था.
भारत के मौसम विभाग ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 मापी है.
भूकंप के झटके अफगानिस्तान और भारत के उत्तर में राजधानी दिल्ली तथा जम्मू एवं कश्मीर सहित कई अन्य इलाकों में भी महसूस किए गए.