20 गांवों में पेड़ कटाई पर ग्रामीणों ने लगाया प्रतिबंध
कांकेर | संवाददाता : परलकोट इलाके के 20 गांव के लोगों ने बैठक कर के पेड़ काटने पर जुर्माना करने का फ़ैसला किया है. ग्रामीणों ने तय किया है कि इस फ़ैसले का उल्लंघन करने वालों को समाज दंडित करेगा.
असल में परलकोट के इलाके में पिछले कुछ सालों से पेड़ों की लगातार कटाई हो रही है. आसपास के गांव के लोगों के अलावा इलाके के लोग भी पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं.
पेड़ों की कटाई के अलावा, उस ज़मीन पर कब्ज़ा कर के खेती की जा रही है. इस मामले में वन विभाग ने भी चुप्पी साध रखी है.
अब आदिवासी समाज और बंग समाज ने एक बैठक कर के पेड़ों की कटाई पर रोक का निर्णय लिया है. खेरकट्टा, कोयगांव, हांकेर, गोंडाहूर, किरेकट्टा, पीवी-6, 16,17, 28 36, 133 समेत बीस गांव के ग्रामीणों ने तय किया है कि अगर किसी को पेड़ कटाई में शामिल पाया जाएगा, तो उस पर नकद जुर्माना लगाया जाएगा.
इसके अलावा जिन इलाकों में पेड़ों की कटाई की गई है, उन इलाके में पेड़ भी लगाया जाएगा. ग्रामीणों ने बेजा कब्ज़ा हटाने की भी बात कही है.