स्वास्थ्य

हवन से इंसेफलाइटिस का इलाज

मुजफ्फरपुर | एजेंसी: बिहार के मुजफ्फरपुर के निवासी इंसेफलाइटिस से इस कदर भयभीत हैं कि अब हवन-पूजन करने लगें हैं. आज के इस विज्ञान के युग में लोगों का इलाज के लिये चिकित्सकों के पास जाने के बजाये भगवान की शरक्ष में जाने से सवाल उठते हैं कि क्या, लोगों का चिकित्सा विज्ञान पर से विशवास उठ गया है.

एक्यूट इंसेफलाइटिस सिन्ड्रोम के कहर को रोकने के लिए मंगलवार शाम बिहार भक्ति आंदोलन के तत्वावधान में गरीबस्थान मंदिर परिसर में हवन-पूजा का आयोजन किया गया तथा भगवान से एक्यूट इंसेफलाइटिस सिन्ड्रोम से छुटकारा देने की प्रार्थना की गई.

बिहार भक्ति आंदोलन के जिला प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि इस बीमारी से पिछले एक दशक के दौरान सैकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है. प्रत्येक वर्ष यह सिलसिला जारी है. सरकार द्वारा इस बीमारी की रोकथाम के लिए कई उपाय भी किए गए परंतु कोई लाभ नहीं मिला. यही कारण है कि अब आध्यात्मिक तरीके से इसके रोकथाम का प्रयास किया जा रहा है.

इस हवन कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर के कई लोगों ने भाग लिया.

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर तथा इसके आसपास के जिलों में इस वर्ष अब तक 40 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 150 से ज्यादा बच्चे अक्रांत हैं.

error: Content is protected !!