कलारचना

‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर कल लांच होगा और फिल्म 24 को

मुंबई|डेस्कः बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था. अब मेकर्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर कल यानी 5 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. वहीं फिल्म को गणतंत्र दिवस के दो दिन पहले 24 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.

‘स्काई फोर्स’ इस साल की मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्मों में से एक है. हाल ही में अक्षय कुमार ने इस फिल्म का नया मोशन पोस्टर शेयर किया है. मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज होगा. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया कि “नए साल में, स्काईफोर्स के साथ आसमान में उड़ें.

यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की अनकही कहानी है. इसमें साल 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर हुए जवाबी हमले को दिखाया गया है. इस फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म का निर्माण दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने किया है.

फिल्म में अक्षय कुमार एक वायु सेना ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान, वीर पहाड़िया और निमरत कौर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

आप को बता दें कि पहले इस फिल्म को अक्टूबर 2024 में रिलीज करने की तैयारी थी, लेकिन मेकर्स ने बाद में इसमें बदलाव करते हुए इस फिल्म को 24 जनवरी 2025 को रिलीज करने का फैसला किया.

गणतंत्र दिवस पर फिल्म को रिलीज करने का सबसे बड़ा कारण फिल्म का देशभक्ति से जुड़ाव है. फिल्म की कहानी देशभक्ति से भरी है, ऐसे में गणतंत्र दिवस पर रिलीज करना सही रहेगा.

फिल्म की कहानी पाकिस्तान के ऊपर पहली बार एयर स्ट्राइक करने की सच्ची दास्तां पर आधारित है. इसमें एक्शन, ड्रामा, इमोशन और थ्रिल सब कुछ देखने को मिलेगा.

error: Content is protected !!