पास-पड़ोस

नामांकन भरने का आज अंतिम दिन

भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का शुक्रवार को अंतिम दिन है. अंतिम दिन राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भोजपुर से नामांकन भरने वाले हैं. राज्य में प्रथम चरण में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए एक नवंबर से नामांकन भरे जाने का क्रम जारी है. दोनों प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं.

भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी के साथ विदिशा से भी चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. चौहान बुधनी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भर चुके हैं और शुक्रवार को विदिशा से नामांकन भरेंगे. वहीं कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भोजपुर से नामांकन भरेंगे.

राज्य में अब तक कुल 2,010 उम्मीदवार नामांकन भर चुके हैं. गुरुवार को 1,181 लोगों ने नामांकन भरे हैं. अंतिम दिन बड़ी संख्या में नामांकन भरे जाने की संभावना है.

error: Content is protected !!