राष्ट्र

डेविड कोलमैन हेडली से आज जिरह

मुंबई | समाचार डेस्क: सरकारी गवाह बने डेविड कोलमैन हेडली से मुंबई की विशेष अदालत में मंगलवार से जिरह शुरू होगी. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तानी अमरीकी नागरिक हेडली से सईद जबीउद्दीन अंसारी के उर्फ अबू जुंदाल के वकील अब्दुल वहाब खान चार दिनों तक जिरह करेंगे. जुंदाल पर 2008 में मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले का मुकदमा चल रहा है.

हेडली से विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम 8 से 13 फरवरी तक पूछताछ कर चुके हैं. भारत से माफी की शर्त पर हेडली ने सरकारी गवाह बनने की बात मान ली थी.

हेडली को अमरीकी अदालत से 35 साल कैद की सजा हुई है और वह अभी अमरीकी जेल में है. वह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये इस जिरह में भाग लेगा.

error: Content is protected !!