राष्ट्र

तिहाड़ जेल फरारी: जांच के आदेश

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: तिहाड़ जेल के दो कैदी की फरारी से मचे बवाल के बाद उसकी जांच के आदेश दे दिये गये हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने सोमवार को तिहाड़ केंद्रीय कारा से दो कैदियों के फरार होने की घटना में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, जंग ने एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

सैजान 19 वर्ष और जावेद 18 वर्ष 27 जून को तिहाड़ जेल से फरार हो गए थे. सैजान को पकड़ लिया गया है, लेकिन जावेद अब भी फरार है.

राजनिवास से जारी बयान के मुताबिक, जिलाधिकारी, दक्षिण-पश्चिम अंकुर गर्ग इस मामले की जांच करेंगे.

जांच में यह जानने की कोशिश की जाएगी कि किस वजह और परिस्थिति के कारण दोनों कैदी फरार हो गए. इसमें दिल्ली के कारावासों में सुरक्षा की समग्र समीक्षा की जाएगी, घटना को लेकर जिम्मेदारी तय की जाएगी तथा जेल प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के उपाय सुझाए जाएंगे.

बयान के मुताबिक, जिलाधिकारी इस मामले में जांच के लिए दिल्ली कारावास, दिल्ली पुलिस, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों का सहयोग ले सकते हैं.

error: Content is protected !!