छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

गौरेला में बाघिन ने किया गाय का शिकार

मरवाही|संवाददाताः मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर मरवाही वनमंडल के गौरेला रेंज क्षेत्र में बाघिन की लगातार मौजूदगी से अब ग्रामीणों में दहशत है.

बाघिन करीब सप्ताह भर से ज्वालेश्वर मंदिर के आसपास ही मंडरा रही है.

इस दौरान बाधिन ने 5 मवेशियों का शिकार भी किया है. बुधवार की रात को बाधिन ने फिर एक गाय का शिकार किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहे हैं.

बताया जा रहा है कि ज्वालेश्वर मंदिर के आसपास आबादी वाले स्थान पर बाघिन लगातार विचरण कर रही है.

बाधिन मंदिर के पास स्थित दुकानों और सड़कों पर भी घूम रही है.

बाघिन की मूवमेंट पर केवल मध्यप्रदेश के अमरकंटक रेंज की वन विभाग की टीम नजर रख कर रही है.

छत्तीसगढ़ के सिर्फ खानापूर्ति के लिए मरवाही वन मंडल से मात्र दो बीट गार्ड को तैनात किए गए हैं.

यहां के अधिकारी तो बाघिन प्रभावित क्षेत्र में जा तक नहीं रहे हैं. वहीं डीएफओ का कहना है कि वे स्वयं बाधिन की गतिविधयों की जानकारी ले रहे हैं.

हालांकि बाघिन के लगातार मूवमेंट को देखते हुए ज्वालेश्वर मंदिर के पास के दो कच्चे मकान में रहने वाले ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ टूरिज्म विश्राम गृह में शिफ्ट किया गया है.

साथ ही वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क किया है कि जंगल न जाए और रात के वक्त अकेले न निकले.

बताया गया कि यह बाघिन पेंच टाईगर रिजर्व से पिछले दिसंबर महीने से निकली है और छत्तीसगढ़ की सीमा में पहुंची है.

बाधिन का नाम टी-200 बताया जा रहा है. बाघिन के आबादी वाले इलाका में लगातार घूमने से लोगों में दहशत है.

साथ ही मरवाही वनमंडल के अधिकारियों के लापरवाह रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश भी है.

error: Content is protected !!