ख़बर ख़ाससेंट्रल गोंडवाना

मप्र देगा छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा को 4-4 बाघ

भोपाल | संवाददाता: छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा को मध्यप्रदेश से चार-चार बाघ दिए जाएंगे. इन राज्यों ने बाघों की आबादी बढ़ाने के लिए इनकी मांग की थी.

हालांकि पिछले साल भी छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकार ने, मध्यप्रदेश से बाघों की मांग की थी.

लेकिन मध्यप्रदेश ने बाघ देने से इंकार कर दिया था.

अब नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी की तकनीकी कमेटी ने इन तीनों राज्यों को बाघ देने के फ़ैसले को मंजूरी दे दी है.

गौरतलब है कि देश में सर्वाधिक बाघ मध्यप्रदेश में हैं.

2022 की बाघों की गणना में राज्य में 785 बाघ पाए गए थे.

पिछले कुछ समय से बाघों की अधिकता को देखते हुए यहां से कुछ बाघों को दूसरी जगहों में भेजने का फ़ैसला किया था.

इस दौरान इन तीनों राज्यों ने अपने यहां बाघों की कमी का हवाला दे कर, बाघों के संरक्षण-संवर्द्धन के लिए मध्यप्रदेश से बाघों की मांग की थी.

मध्यप्रदेश में प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव शुभरंजन सेन के अनुसार इन सभी राज्यों ने तीन-तीन बाघिन और एक-एक बाघ की मांग की है.

मध्यप्रदेश ने इन राज्यों से, बाघों को रखने की प्रस्तावित जगह से संबंधित जानकारी मांगी है. इसके अलावा राज्य सरकार ने भी बाघों के ट्रांसलोकेशन को लेकर संपूर्ण विवरण वन विभाग से मांगा है.

error: Content is protected !!