पास-पड़ोस

बिहार में आकाशीय कहर, गाज से 10 मरे

पटना | समाचार डेस्क: बिहार के नालंदा और गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. पुलिस के अनुसार, नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के मोसिमपुर गांव में बुधवार को बिजली गिरने से दो लड़कों की मौत हो गई.

चंडी के थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि कुछ लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से दो लोगांे की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. मृतकों की पहचान राजकुमार और बरन यादव के रूप में की गई है.

उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

नालंदा जिले के ही रहुआ बाजार में बुधवार शाम बिजली गिरने से साधु यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गई.

मंगलवार देर शाम गया जिले के बेला थाना क्षेत्र के चाकंद गांव में बिजली गिरने से सात व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि अन्य छह लोग घायल हो गए.

आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सभी मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 24 घंटे के अंदर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से 57 लोगों की मौत हो गई थी.

राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

error: Content is protected !!