छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर के तीन बदमाश जिला बदर

रायपुर| संवाददाताः  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तीन आदतन बदमाश मोहम्मद शहजाद, चंदन भारती और आशु छत्री को जिला बदर कर दिया गया है. तीनों को अगले तीन महीने तक रायपुर जिले की सीमा में नजर नहीं आना है.

तीनों आरोपियों को रायपुर जिला ही नहीं समीपवर्ती राजस्व जिला दुर्ग, धमतरी, बलौदाबाजार और महासमुंद जिले से भी तीन माह तक बाहर रहना होगा.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने की है.

इससे पहले थाना गंज क्षेत्र के बदमाश मोहम्मद शहजाद उर्फ चिंगरी को अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जिला बदर किया गया था.

पुलिस ने और कई आदतन बदमाशों को जिला बदर करने की तैयारी में है. इसके लिए प्रतिवेदन कलेक्टर के पास भेजा गया है. शीघ्र ही उन्हें भी जिला बदर किया जाएगा.

कई थानों में दर्जनों अपराध दर्ज

पुलिस के अनुसार बदमाश मोहम्मद शहजाद के विरुद्ध साल 2015 से लगातार मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी, चोरी सहित कुल 14 अपराध दर्ज है.

इसी तरह आशु छत्री के विरुद्ध भी साल 2015 से लगातार हत्या के प्रयास, मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी, जान से मारने की धमकी देने, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के कुल 20 अपराध पंजीबद्ध है.

वहीं चंदन भारती के विरुद्ध वर्ष 2014 से लगातार मारपीट, चाकू बाजी, गुंडागर्दी, अवैध शराब बिक्री के कुल 18 अपराध दर्ज है.

error: Content is protected !!