पास-पड़ोस

बिहार में ज़मीन विवाद में 3 की हत्या

पटना | समाचार डेस्क : बिहार के सहरसा जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भूमि विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. मृतकों में मां और बेटा भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिंगरौली गांव में दो गृहस्वामियों के बीच दीवार को लेकर हुए विवाद में रविवार शाम एक युवक ने पड़ोसी युवक और उसकी मां की गला रेतकर हत्या कर दी.

सिमरी बख्तियारपुर के थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार यादव ने सोमवार को बताया कि मृतकों की पहचान सुरेश तांती और उसकी मां रश्मि देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने हत्यारोपी दिलीप तांती को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ की जा रही है.

दूसरा मामला सौर बाजार थाने के भद्दीकला गांव का है. यहां रविवार देर रात गजेंद्र झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह भूमि विवाद बताया गया है. मृतक के परिजनों ने गांव के ही नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सभी आरोपी फरार बताए गए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है. मामले की जांच चल रही है.

error: Content is protected !!